Sunday, 18 June 2023

Delhi Double Murder

 हज 10 हजार रुपये का विवाद बना डबल मर्डर की वजह! भाई को बचाने में गई 2 बहनों की जान

Delhi Double Murder: दिल्ली के आरके पुरम में महज 10,000 रुपये के कर्ज को लेकर रविवार तड़के दो बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति को सीने और पेट में गोली मारी गई. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. एक गोली उनके भाई ललित को भी लगी, लेकिन वह बच गया.


नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने महज 10,000 रुपये के कर्ज को लेकर रविवार तड़के दो बहनों की गोली मारकर हत्या (Double Murder) करने के आरोप में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि 15 से 20 हथियारबंद लोग दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती में सुबह करीब 4 बजे पहुंचे, एक दरवाजे पर दस्तक दी और उस पर ईंटें फेंकी. लगातार पथराव के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वे चले गए. इसके बाद गृहस्वामी ललित, जिसकी हमलावर तलाश कर रहे थे, अपनी दोनों बहनों के साथ घर से निकला और हमलावरों के बारे में पूछताछ कर रहा था, तभी वे अचानक लौट आए और गोलियां चला दीं.


ललित की बहनों- 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति को सीने और पेट में गोली मारी गई. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. एक गोली ललित को भी लगी, लेकिन वह बच निकलने में सफल रहा. उसने पुलिस को बताया कि पैसों को लेकर उसका स्थानीय देव नाम के व्यक्ति से विवाद हो गया था


पुलिस उपायुक्त मनोज सी के मुताबिक पुलिस को सुबह 4.40 बजे आरके पुरम थाने में फोन आया था कि अंबेडकर बस्ती में कुछ लोगों ने फोन करने वाली की बहनों को गोली मार दी है. इस मामले में अब तक तीन आरोपी अर्जुन, माइकल और देव को गिरफ्तार किया जा चुका है

Karan Deol and Drisha Acharya wedding: Groom arrives at venue on horse; Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol turn baraatis

 

Karan Deol-Drisha Acharya wedding: Dharmendra, Sunny Deol, Abhay Deol, Bobby Deol and other family members arrived at venue. The groom-to-be arrived on a horse.

Surrounded by the baraatis (guests at the wedding), Karan was seen riding on a horse. He smiled as people around him danced. For the wedding, Karan wore a cream sherwani and a matching turban. For the occasion, Karan's father-actor Sunny Deol was seen in a white kurta and pyjama paired with a long green sherwani.

karan Deolis all set to tie the knot with his fiance Drisha Acharya. On Sunday, several videos and pictures of the groom, as well as the guests arriving at the wedding venue, emerged online. Karan and Drisha have been in a relationship for a long time now. (Also Read | Dharmendra dancing with grandson Karan Deol at his sangeet is cutest thing on internet, fans hail their bond. Watch)





Delhi Double Murder

  हज 10 हजार रुपये का विवाद बना डबल मर्डर की वजह! भाई को बचाने में गई 2 बहनों की जान Delhi Double Murder: दिल्ली के आरके पुरम में महज 10,000...